Tata कर रही 4X4 SUVs लाने की तैयारी, अगले साल Tata Harrier EV से होगी शुरुआत, जानें किन SUV में मिलेगा फीचर

3 Min Read

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में एसयूवी की बिक्री करने वाली प्रमुख निर्माता Tata Motors की ओर से जल्‍द ही 4X4 क्षमता के साथ SUVs को लाने की तैयारी की जा रही है। कंपनी किन एसयूवी में इस फीचर को देगी और किस एसयूवी को सबसे पहले इस फीचर के साथ लॉन्‍च कर सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

 

तीन एसयूवी में मिलेगा 4X4 फीचर:-

टाटा मोटर्स की ओर से भले ही कई सेगमेंट में एसयूवी ऑफर की जाती हैं। लेकिन लंबे समय से कंपनी की किसी भी एसयूवी को 4X4 क्षमता के साथ नहीं लाया जाता। लेकिन जल्‍द ही कंपनी की ओर से एक-दो नहीं बल्कि तीन तीन एसयूवी में इस फीचर को देने की तैयारी की जा रही है।

सबसे पहले मिलेगा इस एसयूवी में फीचर:-

जानकारी के मुताबिक Tata Motors की ओर से 4X4 क्षमता के साथ सबसे पहले Tata Harrier EV को लाया जा सकता है। अभी कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इस एसयूवी को जनवरी 2025 में होने वाले Bharat Mobility के दौरान लॉन्‍च किया जा सकता है। लॉन्‍च के समय इसकी रेंज 400 से 500 किलोमीटर तक रखी जा सकती है।

Tata Sierra EV में भी मिलेगी क्षमता:-

टाटा मोटर्स की ओर से अगले साल दूसरी एसयूवी को भी लाने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से Tata Sierra के Electric वर्जन को अगले साल के मध्‍य तक लॉन्‍च किया जा सकता है। इस एसयूवी में भी 4X4 की क्षमता को दिया जा सकता है। जिसमें 500 से 600 किलोमीटर तक की रेंज दी जा सकती है।

Tata Safari के Electric वर्जन में भी मिलेगा फीचर:-

कंपनी की ओर से जानकारी नहीं दी गई है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि Tata Safari का भी Electric वर्जन भारतीय बाजार में लाया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस एसयूवी के इलेक्ट्रिक अवतार को साल 2025 के आखिर या 2026 तक ला सकती है। इसमें भी 4X4 की क्षमता को दिया जाएगा और इसकी रेंज भी 500 से 600 किलोमीटर के बीच हो सकती है।

मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स:-

कंपनी की ओर से जनवरी 2025 से ही नई Electric SUVs को लॉन्‍च करना शुरु किया जाएगा। जिनमें कई बेहतरीन फीचर्स को भी ऑफर किया जाएगा। इन एसयूवी की संभावित कीमत 20 लाख रुपये से 35 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

 

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version